Menu
blogid : 12282 postid : 1302404

सावधान! Paytm और PM मोदी के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी!

apneebat
apneebat
  • 19 Posts
  • 36 Comments

क्या आपके पास भी आया है “Get Rs. 1000/- Free Paytm Cash-Claim Now” जैसा मेसेज? यदि हाँ तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरुरी है..

अभी पिछले दो-तीन दिन से मेरे व्हॉट्सएप नंबर पर से मेरे कई दोस्तों ने paytm की और से रूपये मिलने संबधी मेसेज भेजा, कुछ ऐसा ही मेसेज कई व्हॉट्सएप ग्रुपों में भी लोग आजकल भेज रहे हैं, शायद आपको भी ऐसा मेसेज मिला होगा। यदि हाँ, तो सावधान हो जाईये कुछ हैकर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और पेटीएम के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड कर रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि आप इन ऑनलाइन से ठगों से कैसे बच सकते हैं।
“स्पैम” से बचें
हाल ही में ई पेमेंट के जरिए पेमेंट करने पर सरकार ने ईनाम देने की घोषणा की है. इसी का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले आपको “स्पैम” भेजकर फंसा रहें हैं। इसके लिए वह आपके व्हाट्सएप पर मैसेज भेज रहें हैं. हो सकता हो कि आपके फ्रेंड लिस्ट से किसी दोस्त ने पेटीएम पर ईनाम मिलने संबंधी कोई लिंक भेजा हो.….आगे पढ़ें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply