Menu
blogid : 12282 postid : 1301385

अब पायें अपने साधारण फोन पर सारी बैंकिग सुविधायें। (*99# Banking)

apneebat
apneebat
  • 19 Posts
  • 36 Comments

जिन लोगों के पास स्मार्ट फोन अथवा इन्टरनेट सुविधा से युक्त फोन नहीं है उनको अब परेशान होने की जरूरत नहीं तकनीक के युग में सरकार ने साधारण फोन रखने वालों को भी मोबाइल बैंकिग की सुविधा देने के लिये यूएसएसडी कोड (USSD) सेवा लान्च की है।
वैसे तो इस सर्विस की शुुरूआत 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दी थी, लेकिन इसकी वास्तविक आवश्यकता और इसके प्रति जागरूकता नोटबंदी के बाद से दिखाई देने लगी है। इस सुविधा को मोबाइल फोन में *99# डायल करके प्रयोग किया जा सकता है, इसीलिये इसे मोबाइल बैंकिंग भी कहते है।
यूएसएसडी बैंकिंग का फायदा आप साधारण फोन से भी ले सकते हैं, इन्टरनेट बैंकिंग और यूपीआइ जैसी दूसरी बैंकिंग सुविधाओं के लिए इंटरनेट और स्मार्टफोन जरूरी है इसलिए बहुत सारे लोग इन सेवाओं का प्रयोग नहीं कर पाते हैं USSD Banking सुविधा उन लोगों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है जिनके पास या तो स्मार्टफ़ोन नहीं है या वो इन्टरनेट का प्रयोग नहीं करते. इस तरह से देश में अधिकतर लोग मोबाइल बैंकिंग सुविधा से जुड़ सकेंगे.
USSD क्या है ?
मोबाइल में कार्ड द्वारा रिचार्ज करने, बैलेंस देखने आदि में जो कोड आप प्रयोग करते हैं उन्हें ही USSD कहते हैं. USSD एक प्रकार की सुविधा है जिससे आप सीधे टेलीकॉम कंपनी के कंप्यूटर से जुड़ जाते हैं। आजकल दुकानदार मोबाइल रिचार्ज इसी तरीके से करते हैं। मोबाइल का बैलेंस भी इसी तरीके से तुरंत पता चल जाता है। | USSD सुविधा का प्रयोग करने के लिए आपको अपने फ़ोन पर एक विशेष कोड डायल करना पड़ता है | | इस कोड की शुरुआत में * (स्टार) तथा अंत में # (हैश) का चिह्न होता है | अलग अलग सुविधाओं के लिए अलग अलग USSD Codes होते हैं |
USSD कोड बैंकिंग सुविधाओं के लिए एक विशेष कोड है | अन्य USSD कोड की तरह यह सिर्फ टेलिकॉम कंपनी के सर्वर से ही नहीं बल्कि बैंक के सर्वर से भी जुड़ता है | ये सीधे आपको अपने खाते से जोड़कर आसानी से लेनदेन की सुविधा देता है| ध्यान रखें कि यह तरीका आपके खाते से जुड़ने के लिए आपके मोबाइल नंबर का प्रयोग करता है | इसलिए यह आवश्यक है कि आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़ा हो | अगर ऐसा नहीं है तो *99# Banking का लाभ उठाने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को खाते से जोड़ना होगा | आप अपनी बैंक शाखा से संपर्क करके अपने नंबर को आसानी से खाते से जोड़ …आगे पढ़ें

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply